खैरथल-तिजारा जिले को मिली नई पहचान, अब RJ-64 से शुरू होंगे वाहनों के नंबर
परिवहन विभाग ने 15 अप्रैल 2025 को जारी किया नोटिफिकेशन
प्रगति न्यूज, खैरथल, राजस्थान सरकार द्वारा नवगठित खैरथल-तिजारा जिले को अब एक नई प्रशासनिक पहचान मिल गई है। राज्य परिवहन विभाग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 15 अप्रैल 2025 को नोटिफिकेशन जारी कर जिले के लिए RJ-64 को वाहन पंजीकरण कोड के रूप में निर्धारित कर दिया है। इस निर्णय के साथ ही जिले की प्रशासनिक स्वायत्तता को और अधिक मजबूती मिलनी तय है।
अब तक इस क्षेत्र के वाहनों का पंजीकरण RJ-02 (अलवर) कोड के अंतर्गत होता था, लेकिन खैरथल-तिजारा को नया जिला घोषित किए जाने के बाद लंबे समय से क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों की यह मांग थी कि जिले को उसका अलग वाहन कोड दिया जाए। परिवहन विभाग के नोटिफिकेशन के बाद अब खैरथल-तिजारा में नए रजिस्ट्रेशन वाले सभी वाहन RJ-64 कोड के तहत पंजीकृत होंगे।