नगरपरिषद खैरथल-तिजारा के ग्राम रसगन में आज समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा IAS अधिकारी जितेंद्र कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में मजदूर विकास फाउंडेशन के प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे और उन्होंने जितेंद्र कुमार का स्वागत किया।
इसके अतिरिक्त, आज शाम 5:30 बजे मातौर रोड स्थित कृष्ण वाटिका में भी एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।
ग्राम रसगन में जितेंद्र कुमार के स्वागत से गांव में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला।