ज्ञानदेव आहूजा के पुतले का दहन, विरोध प्रदर्शन किया: अम्बेडकर चौराहा, खैरथल
जाटव वेलफेयर सोसायटी के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी
खैरथल (अलवर), 9 अप्रैल - खैरथल के अम्बेडकर चौराहे पर आज जाटव वेलफेयर सोसायटी खैरथल-तिजारा के नेतृत्व में पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष राजेन्द्र रासगोन के नेतृत्व में आहूजा का पुतला फूंका गया और उनके कथित विवादित बयानों की निंदा की गई।इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सामाजिक कार्यकर्ता रामचंद्र कॉमरेड, दौलत नागर, रोहिताश्व जाटव, मनोज बुरहाडिया, विजय वंदन,निक्की प्रजापत, संदीप कुमार सहित अन्य कई लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने आहूजा के बयान को समाज के लिए अपमानजनक बताया और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, आगे की रणनीति बनाकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।