डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए जाटव समाज संस्थान और डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह समिति के कार्यकर्ताओं ने व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया। इस अभियान में रामबाबू जाटव, लक्ष्मीनारायण, ताराचन्द खोयड़ावाल, डॉ. टेकचन्द वर्मा, हरीश कुमार, बदलूराम, किशनलाल, श्यामलाल सहित टीम A के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
समारोह की प्रमुख झलकियां
1️⃣ भीम प्रतियोगिता – 10 अप्रैल 2025 को आयोजित होगी। इच्छुक प्रतिभागी 7 अप्रैल 2025 की शाम 7 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
2️⃣ भीम प्रदर्शनी – 12 से 14 अप्रैल तक चलेगी, जिसमें बाबा साहब के जीवन, संघर्ष और योगदान को दर्शाने वाली सामग्री प्रदर्शित की जाएगी।
3️⃣ रक्तदान शिविर – 14 अप्रैल की सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें समाजसेवी व युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
4️⃣ झांकियां – सुबह 11 बजे से नगर में भव्य झांकियां निकाली जाएंगी, जो अंबेडकर जी के जीवन दर्शन को दर्शाएंगी।
5️⃣ वक्ताओं के उद्बोधन – दोपहर 2 बजे से विभिन्न विद्वान और समाजसेवी बाबा साहब के जीवन और संघर्ष पर विचार प्रस्तुत करेंगे।
6️⃣ जन्मदिन समारोह – शाम 8 बजे अंबेडकर चौक पर बाबा साहब का केक काटकर उनका जन्मदिन उल्लासपूर्वक मनाया जाएगा।
समाज के सभी वर्गों से अपील
समिति के कार्यकर्ताओं ने सभी ग्रामवासियों, युवाओं, सामाजिक संगठनों और बुद्धिजीवियों से इस भव्य समारोह में शामिल होने और इसे ऐतिहासिक बनाने की अपील की है।
"बाबा साहब का सपना – शिक्षित, संगठित और संघर्षशील समाज!"
संपादक : ताराचन्द खोयड़ावाल