तिजारा न्यूज़: बिना परमिट गोवंश ले जा रहे दो गोतस्कर पडासली नाके पर गिरफ्तार

0

तिजारा न्यूज़: बिना परमिट गोवंश ले जा रहे दो गोतस्कर पडासली नाके पर गिरफ्तार
तिजारा (राजस्थान)। अलवर जिले के तिजारा क्षेत्र में जैरोली थाना पुलिस ने पडासली चैक पोस्ट पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गौ तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया। पुलिस ने बिना परमिट गोवंश परिवहन करते दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर एक गाय और एक बछड़े को मुक्त कराया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देश पर की गई।

कैसे पकड़े गए गोतस्कर?

आरएसी के हैड कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग बानसूर से हरियाणा की ओर गाय-बछड़े की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर जैरोली थाना पुलिस ने पडासली चैक पोस्ट पर नाकाबंदी कर वाहन को रोका और तलाशी के दौरान एक गाय और एक बछड़ा बरामद किया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया:

  • हारुन पुत्र मजीद फकीर, निवासी बालियावास
  • सुंदरलाल पुत्र खिल्लूराम जाट, निवासी खलीलपुरी

दोनों आरोपियों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

तस्करी में प्रयुक्त वाहन जब्त

जैरोली पुलिस ने गोतस्करों के कब्जे से तस्करी में उपयोग किया जा रहा वाहन भी जब्त कर लिया है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों का भी खुलासा किया जा सके।


ग्राम बासनी में ग्रामीणों ने पिकअप से गोवंशों को कराया मुक्त, पुलिस ने की प्रभावी कार्रवाई


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*