हरियाणा मार्का की नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में केमिकल स्प्रिट व शराब बनाने का सामान बरामद

0

संवाददाता==अनिल बजाज मुंडावर 

मुंडावर उपखंड क्षेत्र के ततारपुर के गांव खुशालबास में थोड़ा पैसा लगाकर बड़ा मुनाफा कमाने के चक्कर में घर के अंदर ही केमिकल स्प्रिट द्वारा अवैध नकली शराब बनाने वाली मशीन लगाकर लखपति बनने का सपना संजोए हुए लघु उद्योग के रूप में काम कर रहे सुरजीत के सपनों पर आबकारी थाना पुलिस खैरथल की टीम ने पानी फेर दिया। आबकारी थाना पुलिस खैरथल की टीम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव खुशालबास में नकली शराब के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया। कार्यवाही में पाया की सुरजीत पुत्र प्रीतम सिंह रायसिख के मकान में संचालित इस अवैध फैक्ट्री से भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान सहित केमिकल स्प्रिट और खाली बोतलें बरामद की गई हैं।


सीआई विधा कुमारी के नेतृत्व में की गई छापेमारी में 50 लीटर स्प्रिट, शराब तैयार करने की एक मशीन, 4000 खाली पव्वे, 300 पव्वों के ढक्कन व हरियाणा मार्का लेबल बरामद किए गए। आरोपी अपने घर में ही नकली हरियाणा ब्रांड की शराब तैयार कर उसे सप्लाई कर रहा था।


काफी समय से चल रहा था गोरखधंधा

सूत्रों के अनुसार यह अवैध गतिविधि काफी समय से संचालित हो रही थी, लेकिन स्थानीय पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर आरोपी ने इसे छुपा रखा था। आबकारी विभाग के एएसआई गिर्राज चावड़ा ने बताया कि वे इस मामले पर पिछले पांच दिनों से निगरानी रखे हुए थे और पूरी तैयारी के साथ गुरुवार को कार्रवाई की गई।


ततारपुर पुलिस को भी नहीं लगी भनक

सूचना लीक होने के डर से ततारपुर थाना पुलिस को इस कार्रवाई की भनक तक नहीं लगने दी गई। आबकारी विभाग की टीम ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पूछताछ में और भी ठिकानों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।


सीआई विद्या कुमारी ने बताया कि गांव में लंबे समय से नकली शराब तैयार करने और उसकी अवैध ब्रांचें संचालित होने की सूचनाएं मिल रही थीं। पुख्ता जानकारी के बाद गुरुवार को दबिश दी गई और इस अवैध धंधे पर रोक लगाई गई।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*