जनप्रतिनिधि की सजगता एवं प्रशासन के आत्मविश्वास से हर समस्या का समाधान संभव – केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव

0

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित

(अनिल बजाज, मुंडावर) खैरथल-तिजारा जिला सचिवालय में सोमवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में जिले के जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी रही, जहां जनकल्याणकारी योजनाओं, अधूरी परियोजनाओं, और विभागीय प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

टीम भावना से करें कार्य: मंत्री का निर्देश

बैठक की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को टीम भावना के साथ कार्य करते हुए जिले के समग्र विकास को सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाएं पात्र लाभार्थियों तक समय पर और पारदर्शिता के साथ पहुंचनी चाहिए।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए, ताकि जनता को इसका वास्तविक लाभ मिल सके। उन्होंने पिछली बैठकों में दिए गए निर्देशों की अनुपालना रिपोर्ट की भी समीक्षा की और भविष्य में सभी अधिकारियों को पूर्ण रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने को कहा।

जल जीवन मिशन पर जताई नाराजगी, दिए सख्त निर्देश

बैठक में जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान मंत्री यादव ने अधूरी परियोजनाओं और ठेकेदारों की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई।
उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़क मरम्मत का कार्य न करने वाले और अधूरे कार्य छोड़ने वाले ठेकेदारों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में जिले की 18वीं रैंक को सुधारने के लिए समयबद्ध कार्य योजना बनाकर कार्यों में तेजी लाई जाए।
साथ ही, सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित हैंडपंप और ट्यूबवेल की कार्यशीलता सुनिश्चित करने के लिए सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
पेयजल से संबंधित कंट्रोल रूम में प्राप्त 24 में से 8 लंबित शिकायतों का आज ही निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।

स्वच्छता पर दिया विशेष ज़ोर

केंद्रीय मंत्री ने स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए नगर निकायों द्वारा संचालित स्वच्छता अभियानों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि अधिकारी यह मानसिकता न रखें कि कार्य सिर्फ उच्च स्तर पर ही किया जाना है। यदि कहीं कोई अड़चन हो तो समय पर सूचना संबंधित विभाग या जनप्रतिनिधियों को दें ताकि समस्याओं का समाधान शीघ्र हो सके।
खैरथल, तिजारा और किशनगढ़ बास नगर परिषद क्षेत्रों में लिगेसी वेस्ट निस्तारण हेतु डीएलबी स्तर पर जारी टेंडर प्रक्रिया की सतत निगरानी कर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार पर बल

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए मंत्री यादव ने कहा कि जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में आवश्यक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
इसके साथ ही, "टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान" को प्रभावी ढंग से लागू कर जिले की सभी ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित करने की दिशा में ठोस कार्रवाई करने को कहा।

सौर ऊर्जा योजनाओं के लिए जनजागरूकता का आह्वान

बैठक में केंद्रीय मंत्री ने "पीएम सूर्य घर योजना" की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में विशेष शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक नागरिकों को जागरूक किया जाए और रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रेरित किया जाए।
उन्होंने इसे केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण पहल बताया और कहा कि राजस्थान को नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाना हमारा साझा लक्ष्य है।
इसके साथ ही, "प्रधानमंत्री आदर्श सोलर ग्राम योजना" के अंतर्गत चयनित ग्रामों — वल्लभ ग्राम, बुढ़ीबावल, मोठूका, सोडावास, पेहल और हरसोली — को आदर्श सोलर ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए ठोस कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

उच्च स्तरीय सहभागिता

इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर, तिजारा विधायक महंत बालकनाथ योगी, मुंडावर विधायक ललित यादव, खैरथल-तिजारा जिला कलेक्टर किशोर कुमार, पुलिस अधीक्षक खैरथल मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ज्यैष्ठा मैत्रेयी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा अतुल प्रकाश, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सालुखे गौरव रविंदर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी सुमित्रा मिश्र, तिजारा प्रधान जयप्रकाश यादव, कोटकासिम प्रधान विनोद कुमारी सांगवान, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय यादव सहित जिले के समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जिला प्रशासन द्वारा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों का पुस्तक भेंट कर आत्मीय स्वागत भी किया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*