डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर ज्ञान ज्योति विकास समिति द्वारा भव्य आयोजन, मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
सोडा की ढाणी, खानपुर मेवान:
डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती के अवसर पर ज्ञान ज्योति विकास समिति द्वारा गांव सोडा की ढाणी, खानपुर मेवान, सुहेटा और खरेटा में दो दिवसीय भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 13 अप्रैल को भीम जागरण सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुई, जिसमें भाई मनीष मस्ताना एंड पार्टी ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र रसगोन (अध्यक्ष, जाटव वेलफेयर सोसाइटी, खैरथल तिजारा) ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मुंडावर विधायक श्री ललित यादव उपस्थित रहे।
14 अप्रैल को भीम जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता श्री किसनलाल जी (अध्यक्ष, जाटव विकास समिति, सोरखा कला) ने की और मुख्य अतिथि श्री मंजीत धर्मपाल चौधरी रहे। मंच का सफल संचालन मदनलाल वर्मा (अध्यक्ष, समिति) द्वारा किया गया।
समारोह में पूर्व प्रधान श्रीमती तारा देवी, ईश्वर सिंह जी, पूर्व प्रधान महेश गुप्ता जी, सरपंच प्रतिनिधि सलामू द्दीन, सरपंच महेंद्र, उप चेयरमैन मुंडावर ओमप्रकाश मीणा जी, कुलदीप भारती, राकेश भारती, संपत राम जी, किशनलाल मामचंद, डॉ. हरिप्रसाद वर्मा, हुकमचंद वर्मा, रामावतार वर्मा, ओमप्रकाश रामसिंह, योगेंद्र रघुनाथ, पूर्व अध्यक्ष बनवारी लाल जी तथा संरक्षक पन्नालाल जी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
विशेष उपस्थिति में मजदूर विकास फाउंडेशन व प्रगति न्यूज़ के संस्थापक श्री ताराचंद खोयड़ावाल का उल्लेखनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे क्षेत्र में शिक्षा के प्रति उत्साह और जागरूकता बढ़ी।