भूपेंद्र यादव ने दिलाई अलवर में संयुक्त व्यापारी महासंघ की नवगठित कार्यकारिणी को शपथ

0

अलवर, 21 अप्रैल – केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने आज अलवर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में संयुक्त व्यापारी महासंघ (सत्र 2024-26) की नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर राजस्थान सरकार में मंत्री श्री संजय शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारीगण, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भूपेंद्र यादव ने कहा कि, 

“व्यापारी वर्ग देश की अर्थव्यवस्था का मेरुदंड है। अलवर का संयुक्त व्यापारी महासंघ क्षेत्रीय व्यापार को संगठित करने, व्यापारियों की समस्याओं के समाधान एवं आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभा रहा है।”

उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि यह कार्यकारिणी पारदर्शिता, सहभागिता और विकास को प्राथमिकता देगी।


मंत्री संजय शर्मा ने भी अपने संबोधन में व्यापारियों को सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और महासंघ की भूमिका की सराहना की।


कार्यक्रम के अंत में नवगठित कार्यकारिणी ने व्यापारिक हितों के संरक्षण और सामाजिक योगदान के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।







एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*