भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती की तैयारी को लेकर मोलावास गाँवके लोगों में भरा उत्साह

0
भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती की तैयारी को लेकर मोलावास गाँवके लोगों में भरा उत्साह

संवाददाता== अनिल बजाज (मुण्डावर)


भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह की तैयारियां बड़े हर्ष और उमंग के साथ की जा रही है। साथ ही भवन पर रंग-रोगन व लेखन कार्य चल रहा है।


मुण्डावर और उपखंड क्षेत्र के समीपवर्ती ग्राम मोलावास में अंबेडकर विकास मंच द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अंबेडकर जयंती के अवसर पर जालावास ग्राम पंचायत स्तरीय मेघवाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा।


मंच के सदस्य एवं लेखक दीपदीपिका, मोलावास ने बताया कि आयोजन की तैयारियों के तहत अंबेडकर भवन पर रंग-रोगन का कार्य जारी है। इसके अंतर्गत मुख्य द्वार पर बाबा साहेब का स्केच बनाने के साथ ही भवन की दीवारों पर उनके प्रेरणादायक विचार अंकित किए जा रहे हैं। जिससे मनन करने का मन करे।  ललित डांस स्कूल निदेशक ललित कुमार मोलावास द्वारा बच्चों को कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही आयोजन को विशेष और भव्य बनाने के लिए मंच के अध्यक्ष हजारीलाल व समस्त पदाधिकारी के साथ पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार, पूर्व सचिव मनीष कुमार, हनुमान सिंह , राधेश्याम  महेश कुमार, निदेशक महेश कंप्यूटर्स, अंशु अहरोदिया तथा  समस्त ग्राम वासियों द्वारा निरंतर सहयोग किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*