राजकीय अवकाश के दिनों में भी नगरीय निकायों के परिसीमन एवं वार्ड पुनर्गठन पर आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी

0


रा
जकीय अवकाश के दिनों में भी नगरीय निकायों के परिसीमन एवं वार्ड पुनर्गठन पर आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी

जयपुर, 11अप्रैल 2025, जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार, नगरीय निकायों के परिसीमन एवं वार्ड पुनर्गठन प्रस्तावों पर आमजन 17 अप्रैल 2025 तक आपत्तियां एवं सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं।


उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम द्वितीय श्री आशीष कुमार ने बताया कि यह प्रक्रिया राजकीय अवकाश के दिनों में भी जारी रहेगी। 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक के अवकाश में भी जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, नगर निगम हेरिटेज व ग्रेटर मुख्यालय सहित सभी जोन कार्यालय खुले रहेंगे और नागरिक अपनी आपत्तियां एवं सुझाव कार्यालय समय में दर्ज करवा सकेंगे।


यह निर्णय आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा पारदर्शी परिसीमन प्रक्रिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया गया है।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*