सुभाष नगर खैरथल में हुई बैठक, डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की तैयारियाँ जोरों पर – 11 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन का ऐलान

0

सुभाष नगर खैरथल में हुई बैठक, डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की तैयारियाँ जोरों पर – 11 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन का ऐलान

खैरथल (अलवर), 9 अप्रैल 2025:

सुभाष नगर खैरथल में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता खेमचंद जी ने की। बैठक की शुरुआत विजय वंदन से हुई और यह कार्यक्रम शाम 7 बजे सम्पन्न हुआ।

बैठक में मौजूद सभी गणमान्य लोगों ने डॉ. अंबेडकर के विचारों को याद करते हुए 14 अप्रैल 2025 को अंबेडकर जयंती को बड़े ही धूमधाम और सम्मानपूर्वक मनाने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन देश के हर दबे-कुचले वर्ग के लिए प्रेरणा है, और उनकी जयंती को सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाना हमारा कर्तव्य है।

इस बैठक में रामबाबू जाटव, बदलू राम, कृष्ण कुमार (अध्यापक), श्यामलाल, संजय जाटव, अशोक कुमार, लाला राम बुरहाडिया, ताराचन्द खोयड़ावाल समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

ज्ञानदेव आहूजा की टिप्पणी पर नाराजगी – विरोध प्रदर्शन की घोषणा

बैठक के दौरान बीते दिनों पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज के प्रति की गई विवादित टिप्पणी की कड़ी निंदा की गई। वक्ताओं ने कहा कि ऐसी सोच समाज को बांटने वाली है और इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।




इस संदर्भ में निर्णय लिया गया कि 11 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे, रामबाबू जाटव के नेतृत्व में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं समविचारी संगठनों द्वारा खैरथल में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान ज्ञानदेव आहूजा का पुतला दहन किया जाएगा और जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

आयोजन के मुख्य उद्देश्य

  • डॉ. अंबेडकर की जयंती को सामाजिक एकता और न्याय के प्रतीक के रूप में मनाना।
  • संविधान निर्माता बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना।
  • समाज विरोधी बयानबाज़ी करने वालों के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज कराना।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*