डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी( युवा प्रकोष्ठ) जिला अध्यक्ष केशव सिरोहीवाल एडवोकेट के नेतृत्व में पटवार भर्ती में हुई विसंगतियों को दूर करने के संदर्भ मे खैरथल तिजारा जिला कलेक्टर के मार्फ़त मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान रामबाबू जाटव जिला अध्यक्ष जाटव संस्थान ,राजेंद्र रशगोन जिला अध्यक्ष जाटव वेलफेयर सोसायटी,बाबूलाल मीणा जिला अध्यक्ष sc st विकास परिषद , बनवारी लाल आर्य जिला अध्यक्ष मेघवाल समाज ,राजू खटीक ,हरीश मनोज ,पार्षद राहुल रशगोन दौलत नगर, मामन राम, पहलाद पंच ,रामचंद्र अमृत ,शेर सिंह पंच नांगल ,लक्ष्मण, गोपी राम ,राजेंद्र आनंद ,प्रदीप कुमार आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा जारी पटवारी सीधी भर्ती-2025 विज्ञापन में गैर अनुसूचित क्षेत्र में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग को पटवारी के पद इन वर्गों के लिए तय आरक्षण प्रतिशत से कम आवंटित किये गए है, जिससे इन वर्गों में निराशा व्याप्त है, हांलाकि भर्ती हेतु पदों की गणना आरक्षण रोस्टर पंजीका से ही सही रूप में की जा सकती है। इस सम्बन्ध में पारदर्शीता बरतने हेतु माननीय मुख्य सचिव एवं कार्मिक विभाग, राजस्थान द्वारा सभी विभागों को सभी पदों की संधारित आरक्षण रोस्टर पंजीका का विभाग की वेबसाईट पर दर्शाने हेतु स्पष्ट आदेश जारी किये हुए है, परन्तु यह देखने में आया है कि अधिकतर विभागों द्वारा संधारित आरक्षण रोस्टर पंजीकाओं को वेबसाईट पर प्रदर्शित नहीं किया जाता है। इस भर्ती में भी राजस्व मण्डल अजमेर द्वारा अध्यतन की हुई आरक्षण रोस्टर पंजीका को विभाग की वेबसाईट पर प्रदर्शित नहीं किया गया है। राजस्व मण्डल अजमेर की वेबसाईट पर वर्ष 2020 तक की ही आरक्षण रोस्टर पंजीका को प्रदर्शित किया गया है, जबकि वर्ष 2021 में 5 हजार से अधिक पटवारी पदों पर भर्ती हुई थी. जिनको इस आरक्षण रोस्टर पंजीका में अभी तक प्रदर्शित नहीं किया गया है। साथ ही वेबसाईट पर प्रदर्शित आरक्षण रोस्टर पंजीका पूरे राजस्थान के हिसाब से बनाई गई है, जबकि भर्तीयां जिलेवार की जा रही है। पटवारी पद के भर्ती नियम भी राजस्व मण्डल अजमेर द्वारा भी अपनी वेबसाईट पर प्रदर्शित नहीं किये गये है।
अतः आपसे अनुरोध है कि पटवारी सीधी भर्ती-2025 में आरक्षित वर्गों को आवंटित पदों की पुर्नगणना नियमानुसार आरक्षण रोस्टर पंजीका को संधारित करते हुए एवं वेबसाईट पर प्रदर्शित करते हुए कर अनुगृहित करें।