शहीद पवन कुमार जाटव बलिदान दिवस: आइए मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित करें:-राजेंद्र रसगोन

0

शहीद पवन कुमार जाटव बलिदान दिवस: आइए मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित करें
शहीद पवन कुमार जाटव बलिदान दिवस: आइए मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित करें

जय भीम! जय भारत! जय संविधान!

साथियों, 2 अप्रैल का दिन हमें हमारे अधिकारों और न्याय की लड़ाई में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद पवन कुमार जाटव जी की याद दिलाता है। उन्होंने समाज और समानता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

इस पावन अवसर पर, गांव झाड़ोली में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर हम उन्हें नमन करें और उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लें।

आप सभी से आग्रह है कि अपने कार्यों को विराम देकर इस बलिदान दिवस को पूर्ण सम्मान और गरिमा के साथ मनाएं।
साथ ही, अपने विचार साझा करें और समाज को संगठित व मजबूत बनाने में योगदान दें।

आपकी उपस्थिति हमारा संबल बढ़ाएगी!

श्री जाटव समाज संस्थान, खैरथल
पूर्व अध्यक्ष - राजेंद्र रसगोन

जय भीम! जय भारत! जय संविधान!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*