खाटूश्यामजी में सेवा महाकुंभ: लाखों भक्तों ने लिया निःशुल्क भंडारे एवं चिकित्सा शिविर का लाभ

0

खाटूश्यामजी, रींगस, 07 मार्च 2025: श्री श्याम परिवार ट्रस्ट पंजाब (रजि.) बुढलाडा, धायल हॉस्पिटल, रींगस, विवेकानंद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय, सीकर एवं श्री देवाराम धनसीराम यादव परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क सेवा महाकुंभ में छठे दिन तक लाखों श्रद्धालुओं ने सेवा का लाभ प्राप्त किया। इस सेवा शिविर के अंतर्गत अखंड भंडारा, निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं प्राकृतिक चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं।


श्री देवाराम-धनसीराम परिवार के डॉ. एस. पी. यादव ने बताया कि सेवा एवं समर्पण की इस पहल के अंतर्गत धायल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. एच. एस. धायल, आर्या मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ. एस. पी. यादव ने शिविर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर श्री श्याम परिवार ट्रस्ट पंजाब के सोमनाथ सिंगला, महेश अग्रवाल एवं आशीष मित्तल ने डॉ. एच. एस. धायल एवं डॉ. एस. पी. यादव का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।


श्री श्याम परिवार ट्रस्ट पंजाब द्वारा आयोजित यह 26वां निःशुल्क भंडारा है, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी, ठहरने एवं अन्य सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गई है। 2 मार्च से प्रारंभ इस शिविर में अब तक लाखों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की और निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, दवाइयाँ एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।


रींगस से 4 किलोमीटर आगे बुढलाना पंजाब वालों के भंडारे में भी चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं, जहाँ अनुभवी चिकित्सकों एवं सेवा भावी कार्यकर्ताओं की टीम समर्पित भाव से सेवा प्रदान कर रही है। धायल हॉस्पिटल की ओर से अवतार यादव, चरण सिंह, महेश मील एवं आकाश शर्मा अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। वहीं, चिकित्सा शिविर में डॉ. राकेश यादव, डॉ. दिनेश साई, डॉ. भारत शर्मा, विशाल जांगिड़ एवं विवेकानंद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय, सीकर से डॉ. त्रिभुवन नाथ श्रीवास्तव, डॉ. श्याम सुंदर, डॉ. भीमेश शुक्ल, डॉ. सुनील, डॉ. महेंद्र, डॉ. शिवम, डॉ. रजत, डॉ. पूजा, डॉ. अंकिता, डॉ. भारती सहित अन्य चिकित्सक अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं।


इसके अतिरिक्त, हर्षिता, भारती जैन, सोनू, मोनिका, रश्मि, भूमिका, रितिका, चंद्रवर्धन, अमन, मंजीत एवं इशांत जैसे स्वयंसेवक भी इस सेवा कार्य में योगदान दे रहे हैं।


सेवा कार्य को और अधिक व्यापक बनाने की योजना

यह सेवा महाकुंभ समाज सेवा, समर्पण और मानवता की भावना को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। श्री श्याम परिवार ट्रस्ट पंजाब एवं अन्य सहयोगी संस्थानों की इस सेवा भावना से लाखों भक्त लाभान्वित हो रहे हैं। भविष्य में इस सेवा कार्य को और अधिक व्यापक स्तर पर संचालित करने की योजना बनाई जा रही है, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक सहायता पहुँच सके।


संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बताया कि आगे आने वाले वर्षों में सेवा कार्य का विस्तार करते हुए चिकित्सा सुविधाओं को और उन्नत किया जाएगा। इसके साथ ही, अधिक से अधिक श्रद्धालुओं तक यह निःशुल्क सेवा पहुँचाने के लिए शिविर स्थल का विस्तार करने की भी योजना बनाई जा रही है।


भक्तों एवं सेवा कार्य में सहयोग करने वाले सभी व्यक्तियों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से योगदान दिया है। आयोजकों ने बताया कि आने वाले समय में इस सेवा महाकुंभ को और भी बड़े स्तर पर संचालित किया जाएगा, ताकि देशभर से आने वाले श्रद्धालु लाभान्वित हो सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*