अतिरिक्त जिला कलक्टर ने की आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई

0

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने की आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई
जिला स्तरीय जनसुनवाई का हुआ आयोजन

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने की आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई

जयबीर सिंह ब्यूरो चीफ (खैरथल-तिजारा)

खैरथल-तिजारा, 20 मार्च। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं,समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिये जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार  को अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट की अध्यक्षता में जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा के वीसी सभागार में आयोजित हुई।

माह के तीसरे गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में भूमि पर अतिक्रमण, भूमि विभाजन, बिजली, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने, सड़क, यातायात व्यवस्था सुधारने, पट्टा दिलाने बाबत, विभिन्न प्रकरणों की पुलिस जांच कराने तथा पेयजल आपूर्ति करवाने  सहित विभिन्न जन समस्याओं से संबंधित कुल 80 प्रकरण प्राप्त हुए जिन पर कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारीयों से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर तुरन्त कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिये।

इस दौरान उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई के साथ - साथ सम्पर्क पोर्टल, मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री कार्यालय सहित विभिन्न स्तरों से प्राप्त होने वाले परिवादों का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण किया जाए तथा लंबित प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग कर उनका गुणवत्तापुर्ण निस्तारण करें।

जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव, समाज कल्याण अधिकारी रमेशदहमीवाल,  जिला शिक्षा अधिकारी शकुंतला, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता रतनलाल, कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, डीएसओ राकेश सोनी, सहकारिता विभाग अधिकारी वेद प्रकाश सैनी, नगर परिषद आयुक्त मुकेश शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता आदेश कुमार, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बीना गुप्ता, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग हवा सिंह जाट, नोडल अधिकारी आयुर्वेदिक विभाग अजीत बालयांण, पीएचईडी के अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र यादव सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकरी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने की आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने की आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने की आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*