पवित्र मनन दीप द्वारा साप्ताहिक सत्संग का हुआ आयोजन, अध्यात्म के रास्ते पर वही चल सकता है जो अपने सुखों का त्याग कर सकता है- गुरुदेव भास्कर भारद्वाज
जयबीर सिंह ब्यूरो (कोटकासिम) खैरथल -तिजारा।
कोटकासिम। पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा भूतेश्वर मंदिर में साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रवचन करते हुए गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा अध्यात्म के रास्ते पर वही लोग चल सकते हैं जो लोग अपने सुखों का त्याग कर सकते हैं। गुरुदेव ने कहा अपने परिवार के लिए करना साधारण बात है लेकिन देश और समाज की सेवा करना और दीन दुखियों की सेवा करना सबके बस की बात नहीं है यह महान कार्य है। उन्होंने कहा सत्संग में आने का फायदा जब ही होता है जब हम सत्संग की बातों को जीवन में उतारें। उन्होंने कहा ज्ञान सुनना एक बात है और ज्ञान को जीवन में उतारना दूसरी बात है। जब तक ज्ञान हमारे जीवन में नहीं उतरेगा जब तक हमारा जीवन नहीं बदल सकता।
उन्होंने कहा जो लोग भगवान के दिखाए हुए रास्ते पर चलते हैं उन्हीं को सच्ची खुशी और परम आनंद की प्राप्ति होती है। इस दौरान सत्संग परिवार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण मौजूद रहे।