विद्यालय है मगर शिक्षा नहीं, बच्चे पढ़ना चाहते हैं मगर गुरु नहीं, बच्चे हैं मगर शिक्षा नहीं
जिला खैरथल तिजारा की ग्राम पंचायत तीगांवा क्षेत्र के गाँव मांघा का माजरा मे नहीं कोई भी शिक्षा का मंदिर
जयबीर सिंह (खैरथल-तिजारा)
राजस्थान सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही ग्राम पंचायत तीगांव के गांव मांघा का माजरा की स्थिति वाकई चिंताजनक है। करीब 4000 की आबादी वाले इस गांव में अब तक कोई विद्यालय स्थापित नहीं हुआ है, जिससे गरीब परिवारों के बच्चों के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है।छोटे-छोटे बच्चे शिक्षा प्राप्त करने के लिए टूटे-फूटे रास्तों से गुजरने को मजबूर हैं, जो उनकी सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा करता है। सरकार की ओर से बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।
गांववासियों का कहना है कि वे कई बार प्रशासन को इस मुद्दे से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। बच्चों का भविष्य संवारने के लिए इस समस्या का शीघ्र समाधान जरूरी है, ताकि हर बच्चा शिक्षा का अधिकार प्राप्त कर सके।