अहीर भगोला में भरा बाबा दयाल दास महाराज का मेला

0


मेले में हुआ कुश्ती दंगल का आयोजन जिसमें पहलवानों ने दिखाया दम खम

संवाददाता==अनिल बजाज मुंडावर 

मुंडावर उपखंड क्षेत्र के समीपवर्ती गांव अहीर भगोला में आज हर वर्ष की भांति बाबा दयाल दास महाराज के मेल का आयोजन हुआ जिसमें दूर दराज से श्रद्धालु आए और अपनी मन्नते पूरी करने के लिए बाबा दयाल दास महाराज के मंदिर में परिक्रमा लगाकर बाबा के मठ में अपनी अर्जी लगाकर मन्नते मांगी।

मंदिर के पुजारी ओम प्रकार जो लगभग 40 साल से निस्वार्थ भाव से मंदिर में अपनी सेवा दे रहे है।वही इससे पहले लगभग 150 साल से पुजारी ओम प्रकार का ही परिवार इस मंदिर में अपनी सेवा दे रहे हैं।और बताया कि अगर इस मंदिर में कोई भक्त अपने सच्चे मन से कोई फरियाद लेकर आता है तो जरूर बाबा दयाल दास महाराज जी के कृपा से उसकी मन्नत पूरी होती है ।


वही मान्यता है कि इस मंदिर में  बच्चों के जडूला भी उतरता है और नव विवाहित जोड़े की भी गठजोडे की जात लगाई जाती हैं।जिसमें हर महीने के चांदनी द्वादासी को विशाल भंडारा होता है।वही मेले में चल रहे भंडारे का प्रसाद लेकर वही मेले के अखाड़े में दूर दराज से आए हुए पहलवानों ने कुश्ती के दंगल में अपना दम खम दिखाया।जिसमें 3100 रुपए के कामड़े में राणोली के प्रवीण दिल्ली पुलिस ने कुमार के सतिश को हराकर कामडा अपने नाम किया।जो स्वर्गीय शेर सिंह नेता के लड़के रामलखन के द्वारा दिया गया।


कुश्ती दंगल में रेफरी हरिराम यादव अहीर भगोला,मुकेश चौधरी टिकला,कालूराम चौधरी प्राणपुरा रहे, मेले का आयोजन कमेटी के अध्यक्ष विनोदी लाल पूर्व सरपंच अहीर भगोला,सचिव मुंशी राम यादव पंच,राजाराम पंच, डॉक्टर सुरेंद्र, बस्ती राम डीलर,नवबहार डीलर,पंडित अनिल कौशिक, राकेश,कृष्ण पंच,राजू जसवंत, बसंताराम नेता ,धनीराम,अजय सरपंच अजरका,व समस्त गांव के मेले कमेटी सहित दूर दराज के लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*