संवाददाता: अनिल बजाज, मुंडावर

खैरथल तिजारा जिले में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के कार्यकर्ताओं द्वारा बहुजन नायक साहब कांशीराम के 91वें जन्म दिवस के अवसर पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत विश्व रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर और बहुजन समाज सुधारक साहब कांशीराम के चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर की गई।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे चुनावों में किसी के बहकावे में न आएं और अपने ईमानदार एवं योग्य प्रत्याशी का ही समर्थन करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस देश में कोई भी व्यक्ति डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के योगदान का ऋणी हुए बिना नहीं रह सकता।
बैठक में कैडर के माध्यम से कार्यकर्ताओं को दिया मार्गदर्शन
बैठक में अलवर जिला प्रभारी एडवोकेट रामजीवन बौद्ध ने कैडर के माध्यम से पार्टी की विचारधारा, नीति और आगामी रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि साहब कांशीराम के सपनों को पूरा करने और बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व को मजबूत करने के लिए संगठन को मजबूत करना आवश्यक है।
बैठक में सी. पी. सिंह (केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर एवं प्रदेश प्रभारी राजस्थान- दिल्ली), एडवोकेट प्रेम बारूपाल (प्रदेश अध्यक्ष बीएसपी राजस्थान), जोन प्रभारी श्याम बाबू बैरवा, बाबूलाल बौद्ध, खेमचंद बौद्ध, राजवंती, विजय सिंह मेघालय (खैरथल तिजारा जिला प्रभारी), सीताराम गोठवाल, हेमकरण, इंदर कुमार बौद्ध (पूर्व जिला अध्यक्ष), हेमंत जाजोरिया, कमर चंद, खेमचंद पार्षद, सीताराम मास्टर, कमलेश, अनिल भांडोरिया, आर. डी., पंकज, संजय, मुकेश भीम, बंशीवाल, शिवचरण, देशराज, अनिल बजाज, जयसिंह जिंदल, मनोहरलाल, सोनू बावलिया, आर. डी. सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प
इस मौके पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने बहुजन समाज की एकता और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। बैठक में साहब कांशीराम और बहन मायावती के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और सामाजिक परिवर्तन की दिशा में निरंतर कार्य करने पर जोर दिया गया।