जयपुर, निर्मल मन फाउण्डेशन द्वारा सोमवार को दुर्गापुरा स्थित गौशाला में गौमाता को 500 किलो गोभी व लौकी भोजन में पड़ोसा गया। गौभी व लौकी भोजन कर गौमाता गदगद हुई।
इस अवसर पर निर्मल मन फाउण्डेशन के कार्यकर्ता अविरल राजपूत, अभिषेक सैनी, अश्वनी सैनी, योगेश कुमावत, आकाश कुमावत आदि ने अपनी सेवाएं दी। संस्था के उपाध्यक्ष राहुल सैनी ने बताया कि गौमाता की सेवा के लिए हमारी टीम 24 घंटे तत्पर रहती है। संस्था द्वारा समय-समय पर गौमाताओं के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।
संस्था के अध्यक्ष कैलाश ओझा के द्वारा भी गौमाता के लिए 500 किलो गोभी व लौकी वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। सम्पूर्ण सेवा के लिए समर्पित निर्मल मन फाउण्डेशन सबको साथ लेकर चलने का प्रण को पूरा करने के लिए संकल्प बद्ध है।