जयबीर सिंह ब्यूरो @प्रगति न्यूज़ खैरथल -तिजारा।
खैरथल-तिजारा, 2 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर रविवार को ग्राम तातारपुर ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. द्वारा संस्था के पंजीयन दिवस पर विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक सहकारिता निरीक्षक आभा अग्रवाल ने की। समारोह में समिति व्यवस्थापक महेंद्र सिंह, अध्यक्ष शुभराम चौधरी, अन्य समिति सदस्य एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान किसानों को सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं नवाचारों की जानकारी दी गई। जिसमें गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, राष्ट्रीय सहकारी संस्थाओं से जुड़ाव, जैविक कृषि को बढ़ावा, कृषि कार्य हेतु ड्रोन प्रशिक्षण, अन्न भंडारण के आधुनिक उपाय जैसे विषयों पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण एवं हरित कृषि को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया।