राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल:- सैद्धांतिक और प्रायोगिक विषयों के ई-पी.सी.पी. की तिथि में परिवर्तन, 10 मार्च तय की गई है नई तिथि

0


राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल:-  सैद्धांतिक और प्रायोगिक विषयों के ई-पी.सी.पी. की तिथि में परिवर्तन, 10 मार्च तय की गई है नई तिथि


जयपुर,  राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के सत्र 2024-25 में स्ट्रीम के पंजीकृत शिक्षार्थियों के लिए सैद्धांतिक और प्रायोगिक विषयों के ई-पी.सी.पी. प्रारम्भ होने की तिथि 28 फरवरी के स्थान पर 10 मार्च कर दी गई है। ई.पी.सी.पी का संचालन राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल स्टूडेंट ऐप या वेबसाईट से किया जा रहा है। सभी अध्यार्थियों को गूगल प्ले स्टोर से राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल स्टूडेंट ऐप इंस्टाल कर या वेबसाईट http://rsospcp.rajasthan.gov.in/ द्वारा अपनी एस.एस.ओ. आईडी से लॉगिन कर निर्धारित अवधि में ई.पी.सी.पी का कार्य पूरा करना होगा। इससे संबंधित अधिक जानकारी नजदीकी सन्दर्भ केन्द्र एवं दूरभाष नं. 01412717074 पर सम्पर्क करके प्राप्त की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*