IGNOU ने एजवायजरी जारी कर कहा कि फर्जी लोग स्टूडेंट्स को ईमेल, कॉल या किसी और मोड से संपर्क कर एग्जामिनेशन फीस, डुप्लिकेट ग्रेड कार्ड और डिग्री निकालने, ट्रांसक्रिप्ट, सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन, प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल फीस और री-इवैल्यूएशन आदि के लिए फीस मांग रहे हैं। स्टूडेंट्स को सलाह दी गई है कि 'वो धोखे में आने से बचें। जो कोई भी इस तरह से उनसे पैसे मांग रहा है, उसकी जानकारी पुलिस को दें। |