ब्यूरो चीफ जयवीर सिंह चौधरी।
संवाददाता= अनिल बजाज (मुंडावर)
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन हुए व नेशनल स्तर पर विजेता रहे खिलाड़ियों का किया भव्य स्वागत
मुंडावर उपखंड क्षेत्र के समीपवर्ती क्षेत्र नीमराना में आज राजस्थान मेघवाल परिषद प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें पावरलिफ्टिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन हुए बच्चे ललित कुमार पुत्र दिनेश कुमार व विकास पुत्र संतोष कुमार और नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट विजेता रहे निकिता पुत्री वीर सिंह शैली पुत्री पवन सिंह के साथ-साथ ओलंपियाड में गोल्ड मेडलिस्ट विजेता रही कृतिका पुत्री डॉक्टर अनिल कुमार पुनिया का आज नीमराना में सर्व समाज द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों का रोड शो कर गाजे बजे के साथ भव्य स्वागत सत्कार किया गया। विजेता रहे खिलाड़ियों में ललित कुमार पुत्र दिनेश कुमार ने 175 केजी भार वर्ग में व विकास पुत्र संतोष कुमार ने 260 केजी भार वर्ग में और निकिता पुत्री धीर सिंह ने 110 केजी भार वर्ग में शैली पुत्री पवन सिंह ने 230 क भार वर्ग में, और कृतिका पूनिया पुत्री डॉ अनिल कुमार पुनिया ने ओलंपियाड में गोल्ड मेडल अपने नाम कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। जैसे ही राठ के लोगों ने इन विजेता रहे खिलाड़ियों के बारे में पता चला तो सभी का दिल गदगद हो उठा और आज क्षेत्र के सर्व समाज के लोगों ने बहुत ही खुशी के साथ सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मान पत्र देकर माला व साफा पहनकर भव्य स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम में अध्यक्षता हवलदार तेज सिंह व पूर्व प्रधान सविता मनोज यादव के द्वारा की गई जिसमें मुख्य अतिथि माया शिवकरण गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका नीमराना रहे अति विशिष्ट अतिथि में पूर्व प्रधान सरिता यादव भाजपा राकेश गुप्ता मंडल दक्ष भाजपा कर्मपाल सिंह चौहान होशियार सिंह रिटायर्ड शिक्षक दुलीचंद मोरोडिया व डॉक्टर अनिल कुमार पुनिया रहे। कार्यक्रम में पधारे डॉक्टर अनिल कुमार पुनिया द्वारा अंबेडकर भवन के प्रांगण में बने हाल के लिए तीन पंखे उपहार स्वरूप भेंट किए गए साथ ही मनोहर हॉस्पिटल नीमराना द्वारा 5100 की भी घोषणा की गई। पूर्व प्रधान होशियार सिंह नीमराना द्वारा भी ₹2600 ऊपर स्वरूप दिए गए व जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र रेवड़िया द्वारा ₹1100 रुपए,तेजसिंह हवलदार ,मुन्नीलाल मास्टर ,धीर सिंह,महावीर प्रसाद चरखिया,ब्लॉक अध्यक्ष राजस्थान मेघवाल परिषद,मास्टर गुलाबचंद ,कर्मपाल चौहान, मेघवाल परिषद जिला अध्यक्ष माया देवी दिनेश कुमार आदि अनेकों लोगों ने उपहार स्वरूप 1100 सो रुपए की बच्चों के राशि भेंट की। इस कार्यक्रम में मंच संचालन एडवोकेट रामनिवास सांभरिया द्वारा किया गया।