इस दौरान युवती के परिजनों के तीन नंबरों पर उसकी लोकेशन व अलर्ट मैसेज पहुंचेगा, गांव के युवक के इस आविष्कार की अब चर्चा हो रही है, इस डिवाइस को युवक ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी को दिखाया व उनके सामने इसका डेमो दिखाया और इसके बारे में जानकारी दी।
अलवर के लक्ष्मणगढ़ के लिली गांव में रहने वाला विवेक चौधरी पुत्र राजू सिंह चौधरी पॉलिटेक्निक अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है, समाज में बढ़ते महिला अपराध को देखते हुए एक ऐसे जूते तैयार किए हैं, जो युवती व महिलाओं के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी भी तरह की मुसीबत के दौरान उनकी मदद करेंगे, विवेक ने बताया कि उन्होंने जूते के अंदर ऐसे डिवाइस लगाए है, इन डिवाइस की मदद से महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने के दौरान अगर कोई व्यक्ति उनको छूता है, तो छूने वाले को तेज करंट का झटका लगेगा।
साथ ही जूते में जीपीएस सिस्टम भी लगाया गया है, जूते में लगे बटन को दबाते ही महिला व युवती की लोकेशन उसके परिजनों के तीन नंबरों के पास पहुंच जाएगी, जिससे वो लोग अलर्ट हो जाएंगे और तुरंत पीड़िता तक पहुंच सकेंगे. विवेक ने बताया कि प्रोग्रामिंग के दौरान डिवाइस में नंबर ऐड किए जाते हैं, इस नंबरों में पुलिस के हेल्पलाइन नंबर भी ऐड हो सकते हैं।
विवेक ने बताया कि इन जूते को डब्लूएसएस नाम दिया गया है, जूते में डिवाइस लगाने का खर्चा 3500 रुपए आया है, इस डिवाइस में आईसी, बटन, एलईडी, वोल्टेज बूस्टर, लिथियम बैटरी, सेंसर, जीपीएस जैसे कई डिवाइस लगाए गए हैं, एक बार बैटरी चार्ज होने पर 100 झटके लगा सकते हैं, दो माह में इन जूतों को तैयार किया गया है।