रामपाल भगत जी (आकोली) हरियाणा के सानिध्य में जय जीण भवानी मां रात्रि जागरण एवं तीसरा विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

0

सैकड़ो भगतो ने लगाई मात भवानी दूँगा के चरणों में हाजरी

जयबीर सिंह ब्यूरो चीफ (आकोली) हरियाणा 

रामपाल भगत जी (आकोली) हरियाणा के  सानिध्य में जय जीण भवानी मां जागरण एवं तीसरा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है एवं जीण माता भवानी जागरण 29.1.2025 

तीसरा विशाल भंडारा 30.1.2025 व सुन्दर सुन्दर भजनों और झांकी कंपटीशन का  हुआ जोरदार आयोजन इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी  विधायक मंजू चौधरी नांगल चौधरी हरियाणा मौजूद रही और अपने सम्बोधन में 5100रूपये और जो भी जीण भवानी मंदिर सामग्री लगेगा उसका फुल खर्चा वय करेंगे और उसके साथ ग्राम आकोली जनता के साथ हमेशा मिलकर चलने का वादा किया गया हैं और गाँव की कोई समस्या हो उस तुरंत कार्य किया जायेगा।


 इस कार्यक्रम में माता रानी के  सुंदर-सुंदर भजनों एवं कंपटीशन देखने का मौका मिला और लाखों की भीड़ के बीच माता जीण भवानी का आशीर्वाद मिला। यह कार्यक्रम रामपाल भगत जी आकोली हरियाणा के सानिध्य में किया गया और दूर-दूर स्थान से आए भक्तों ने रामपाल भगत जी एवं माता जीवन भवानी का आशीर्वाद लिया। जो भी भगत अपना संकट लेकर माताजी के मंदिर में जाता है वह कभी खाली हाथ वहां से लौटकर नहीं आता उसकी हर मनोकामना पूरी होती है और उसको आशीर्वाद दिया जाता है। माता का मंदिर बहुत ही निराला एवं सुंदर है इसकी महिमा के गुणगान हर जगह हर स्थान और हर क्षेत्र में होता है माता जीण भवानी सभी भक्तों की मुराद पूरी करती है जो भी यहां पर अपना दुख लेकर जाता है वह खुशी-खुशी वहां से घर लौटता है। इस कार्यक्रम में रामपाल भगत जी एवं संदीप भगत जी एवं समस्त ग्रामीण 

 इस अवसर पर भक्तजन  एवं बाहर से आए अतिथि गण मौजूद रहे।







एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*