इस बैठक में न्यायालय में लंबित विभिन्न प्रकार के प्रकरणों यथा राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, एनआई एक्ट के मामले, सभी प्रकार के सिविल मामले, mact प्रकरण आदि को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक चिन्हित कर निस्तारण पर चर्चा की गई, इस बैठक में उपखंड अधिकारी मुंडावर, श्री सुरेश कुमार बलाई, तहसीलदार मुंडावर श्री लोकेश कुमार, जयपुर विद्युत निगम के सहायक अभियंता श्री आशीष श्रीवास्तव, जयपुर विद्युत निगम, सोड़ावास के कनिष्ठ अभियंता श्री मुकुल यादव एवं बैंक मेनेजर हरकिशन मीणा वअधिकारीगण उपस्थित रहे।
तालुका विधिक सेवा समिति, मुंडावर के अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री शक्ति सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
फ़रवरी 19, 2025
0
पवन चौधरी, माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के निर्देशानुसार दिनांक 08मार्च 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में तालुका विधिक सेवा समिति, मुंडावर के अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री शक्ति सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।