जयबीर सिंह ब्यूरो हैड (कोटकासिम) खैरथल -तिजारा।
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने रविवार को कोटकासिम पहुंच कर पूर्व सैनिको को बडी सौगात दी उन्होंने पूर्व सैनिको की मांग पर कैन्टीन खोलने और दूसरी मंजिल के निर्माण का आश्वासन दिया मंत्री ने कहा देश की प्रगति में पूर्व सैनिको का बहुत बडा योगदान है और उनकी वजह से देश की जनता सुरक्षित महसूस करती है उन्होंने याद दिलाया कि केंद्र सरकार ने वन रेंक वन पेंशन जैसी वर्षो पुरानी माँग को पूरा कर सैनिको को उनका हक दिलाया और भाजपा कार्यालय कोटकासिम पर पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत-सत्कार किया गया और साथ ही प्रवीन यादव के एन के इंटीरियर का उद्घाटन किया इस अवसर पर पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव कोटकासिम नगर पालिका के अध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी सरपंच वेदप्रकाश शर्मा मंडल अध्यक्ष यशपाल शर्मा सुरेन्द्र जांगिड कैलाश यादव दयाराम सरपंच ओम प्रकाश सरपंच रामनिवास यादव प्रवीण यादव पंचायत समिति सदस्य शीलादेवी संजय यादव सहित अनेक सरपंच गण व कार्यकर्ता मौजूद रहे !