भाजपा नेताओं के कार्यक्रम के दौरान जयपुर भूमि अखबार के संवाददाता जिला हेड जयबीर सिंह ने गुरुदेव भास्कर भारद्वाज से की खास बातचीत कोटकासिम में कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव एवं पूर्व विधायक रामेहेत सिंह यादव के साथ गुरुदेव भास्कर भारद्वाज रहे मौजूद

BR24 NEWS (बढ़ता राजस्थान न्यूज)
0
भाजपा नेताओं के कार्यक्रम के दौरान जयपुर भूमि अखबार के संवाददाता जिला हेड जयबीर सिंह ने गुरुदेव भास्कर भारद्वाज से की खास बातचीत
 कोटकासिम में कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव एवं पूर्व विधायक रामेहेत सिंह यादव के साथ गुरुदेव भास्कर भारद्वाज रहे मौजूद

जयबीर सिंह ब्यूरो चीफ (खैरथल -तिजारा)
 कोटकासिम में तूफानी दौरे के दौरान बीजेपी के दिग्गज नेता केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव एवं किशनगढ़ बास के पूर्व विधायक रामेहेत सिंह यादव एवं जिला प्रमुख बलबीर छील्लर के साथ आध्यात्मिक गुरु एवं कथावाचक गुरुदेव भास्कर भारद्वाज उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद जयपुर भूमि अखबार के संवाददाता जयबीर सिंह ने गुरुदेव भास्कर भारद्वाज से की भाजपा नेताओं के कार्यों के बारे में खास बातचीत की। इस पर पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम के संस्थापक एवं विख्यात ज्योतिषी गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव केवल अलवर जिले की ही नहीं बल्कि पूरे भारत की शान है। गुरुदेव भास्कर ने कहा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव अलवर क्षेत्र में इतने अधिक दोरे करके विकास की गंगा बाह रहे हैं और गुरुदेव ने कहा हमारे पूर्व विधायक रामेहेत सिंह यादव को तो लोग विकास पुरुष के नाम से जानते ही हैं और जन सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। और उन्होंने जिला प्रमुख बलबीर सिंह छील्लर के कार्यों की भी सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*