जिला प्रमुख अलवर बलबीर छिल्लर एवं पूर्व विधायक किशनगढ़ बास रामहेत सिंह यादव ने फीता (रिबन)काटकर किया शुभारंभ
जयबीर सिंह ब्यूरो हैड (खैरथल तिजारा)
खैरथल में स्थित सैटेलाइट अस्पताल परिसर में दवा वितरण केंद्र भवन एवं डायलिसिस मशीन का शुभारंभ रिबन काट कर किया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख अलवर बलबीर छिल्लर , सभापति हरीश रोघा, उपसभापति वरुण डाटा, पूर्व सभापति अशोक डाटा, किशनगढ़बास मंडल अध्यक्ष मनोज मित्तल, खैरथल मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष तेज सिंह सैनी, संदीप बलेचा, चिकित्सा अधिकारी अरविंद गेट, सीएमओ नितिन शर्मा सहित अस्पताल स्टाफ, व्यापारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस महत्वपूर्ण पहल से क्षेत्र के लोगों को उन्नत चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।