अयोध्या (UP) में एक दलित युवती की हैवानियत के बाद हत्या कर दी गई। युवती का शव आज उसके गांव के बाहर सूखी नहर में मिला। युवती के परिजनों ने बताया कि डेड बॉडी पर कपड़े नहीं थे। युवती की आंखें फोड़ी गई हैं, उसके चेहरे पर गहरा घाव है और दोनों टांगे भी टूटी हैं। परिजनों ने गैंगरेप की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि गैंगरेप हुआ है या नहीं, पोस्टमॉर्टम के बाद इसका पता चल सकेगा।
राम की नगरी फिर एक बार हुई शर्मसार, गैंगरेप, आंखे फोड़ी, पैर तोड़े, न्यूड मिला युवती का शव: उत्तरप्रदेश
फ़रवरी 01, 2025
0
राम की नगरी फिर एक बार हुई शर्मसार, गैंगरेप, आंखे फोड़ी, पैर तोड़े, न्यूड मिला युवती का शव: उत्तरप्रदेश