नगरपालिका मुण्डावर मण्डल के द्वारा वार्ड पार्षद पिंकी देवी के नाम से बोर्ड लगवाया था गत रात को मनीष कुमार पुत्र सीताराम मेघवाल ने लगा बोर्ड रात को उखाड़ दिया था स्थानीय लोगों के द्वारा उसका वीडियो बना लिया था, बोर्ड को उखाड़ कर पिंकी देवी के घर पर जाकर गाली गलौच भी करने लगा गया, घटना रात करीब 9 बजे की है।
वार्ड पार्षद पिंकी देवी के द्वारा रात को थानाधिकारी को लिखित शिकायत दी शिकायत उपरांत मनीष कुमार पुत्र सीताराम मेघवाल को ही पुलिस के द्ववारा गिरफ्तार कर लिया गया आज आज कोर्ट में पेश कर धारा 151 आईपीसी के सार्वजनिक अशांति फैलाने के जुर्म गिरफ्तार किया गया व दुबारा ऐसे कृत्य करने के लिए पाबंद कर छोड़ दिया दुबारा से ऐसी घटना को अंजाम देने के लिए भविष्य में कठोर कार्यवाही की जा सकती है