गांव आकोली हरियाणा से जीण माता धाम बस यात्रा का होगा आयोजन रामपाल भगत जी जीण माता के सानिध्य में बस यात्रा का शुभ आरंभ 8.3.2025 को दोपहर 12 बजे हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया जाएगा।

BR24 NEWS (बढ़ता राजस्थान न्यूज)
0
गांव आकोली हरियाणा से जीण माता धाम बस यात्रा का होगा आयोजन
 रामपाल भगत जी जीण माता के सानिध्य में बस यात्रा का शुभ आरंभ 8.3.2025 को दोपहर 12 बजे हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया जाएगा।
जयबीर सिंह ब्यूरो चीफ आकोली (हरियाणा)
 रामपाल भगत जी ने बताया कि आकोली हरियाणा से जीण माता धाम बस यात्रा का शुभ आरम्भ 8. 3.2025 को दोपहर 12:00 बजे रावण की जाएगी। जो भी भगत जाना चाहता है उससे जिसका किराया ₹1300 रूपये की सहयोग राशि रसीद होगी और जो भी भगतजन सीधा जीण माता धाम  जाना चाहते हैं उसका किराया 800 रूपये लगेंगे जिसमें रहना खाना और चाय सब फ्री में होगा। सभी भक्तों से किराया लिया जाएगा।
 रामपाल भगत जी ने बताया कि जो भी भगत जीण माता धाम श्रद्धा से जाएगा वह खाली हाथ लौटकर नहीं आएगा क्योंकि भगवान के घर देर है,अंधेर नहीं हर सभी भक्तों की मनोकामना पूरी होगी।
 इस अवसर पर जीण माता धाम पर विक्रम यादव हिसार , प्रमोद काकड़ा राजस्थान, संदीप गढ़ी मासर, प्रदीप भिवाड़ी, रेखा झज्जर, ज्योति जोनायचा, रवि दहमी,रमेश बनेटी एवं सभी भक्तगण मौजूद रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*