गौशाला में 500 किलो गोभी गौमाता को खिलाया निर्मल मन फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष कैलाश ओझा एवं निर्मल मन वुमन विंग की अध्यक्षा अराधना चौधरी ने की नेक कार्य की सहराना

BR24 NEWS (बढ़ता राजस्थान न्यूज)
0
गौशाला में 500 किलो गोभी गौमाता को खिलाया

निर्मल मन फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष कैलाश ओझा एवं निर्मल मन वुमन विंग की अध्यक्षा अराधना चौधरी ने की नेक कार्य की सहराना 

जयबीर सिंह चौधरी ब्यूरो (जयपुर) 

जयपुर। निर्मल मन फाउण्डेशन ट्रस्ट के तत्वावधान दुर्गापुरा गौशाला में 500 किलो गोभी गौ माता को खिलाया गया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी अश्विन सैनी, अभिरल राजपूत, विकास गुर्जर, अभिषेक सैनी एवं योगेश कुमावत आदि मौजूद रहे। संस्था के द्वारा समय-समय पर इस तरह के आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष राहुल सैनी ने बताया कि गौ माताओं के लिए हरा चारा, गोभी आदि समय-समय पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। 
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कैलाश ओझा ने बताया कि यह बहुत ही नेक कार्य है गौमाता का संरक्षण व संवद्र्धन करना हमारी जिम्मेदारी है। 
निर्मल मन वुमन विंग की अध्यक्षा अराधना चौधरी ने कहा कि यह नेक कार्य है हमें गौमाता के बारे में भी सोचना होगा, हमारी संस्था गौ माताओं के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*