निर्मल मन फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा महाकुंभ यात्रा-2025 सफलश्रद्धालुओं ने देखा रामलला को, कुंभ स्नान किए एवं वृदावन भूमि के किए दर्शन

BR24 NEWS (बढ़ता राजस्थान न्यूज)
0
निर्मल मन फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा महाकुंभ यात्रा-2025 सफल

श्रद्धालुओं ने देखा रामलला को, कुंभ स्नान किए एवं वृदावन भूमि के किए दर्शन

जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट जयपुर/प्रयागराज 
सभी ने एक स्वर में कहा...ट्रस्ट की सेवा भावना से हुआ हूं अभिभूत
जयपुर/प्रयागराज। निर्मल मन फाउण्डेशन द्वारा 11 फरवरी से 15 फरवरी तक कराए गए महाकुंभ यात्रा-2025 का आयोजन सफल रहा। इस आयोजन में करीब 55 श्रद्धालुओं ने भाग लिया था। इन श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम दिनांक 12.02.2024 को अयोध्या में रामलला व हनुमान जी के दर्शन कराए गए। तदुपरांत दिनांक 13.02.2024 को प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर स्नान कराया गया एवं हनुमान गढ़ी मंदिर में भी लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन कराए गए। कार्यक्रम के अंतिम चरण में वृदावन धाम के सभी मंदिरों को दर्शन श्रद्धालु काफी अभिभूत हुए। 
निर्मल मन फाउण्डेशन द्वारा मैथिल समाज के लिए महाकुंभ यात्रा-2025 का आयोजन किया गया जिसमें सभी मैथिल समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। यात्रा कार्यक्रम मेंं कार्यक्रम के संयोजक अनिल मंडल ने समाज के सभी लोगों का स्वागत एवं सम्मान कर यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अनिल मंडल द्वारा सर्वप्रथम गणेश पूजन कर व नारियल फोड़कर यात्रा रथ को अयोध्या, प्रयागराज एवं वृदांवन के लिए प्रस्थान कराया गया। 
निर्मल मन फाउण्डेशन के महामंत्री सरोज ठाकुर ने श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की यात्रा में दिक्कत न हो उसे देखते हुए तैयारियों का जायजा लिया एवं दवाईयां, खाद्यान्न सामाग्री एवं अन्य चीजों की व्यवस्था की। ट्रस्ट के महासचिव (वुमन विंग) द्वारा व्यवस्था एवं यात्रा के दौरान व्यवस्थित तरीके व सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष नजर रखा गया। ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान जगह-जगह भंडारे का आयोजन कर भोजन-नाश्ते व चाय-पानी की व्यवस्था की गई थी। 
दिक्कत न हो इसके लिए बनाई गई टीम...
यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए वुमन विंग की ओर से महिलाओं द्वारा 10 टीमों का गठन किया गया था। प्रत्येक टीम में 5-5 श्रद्धालुओं को रखा गया था। यह टीम श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था से लेकर श्रद्धालुओं को मंदिरों में दर्शन व स्नान कराने तक व्यवस्था बनाने में उनकी मदद की। 
भजनों पर थिरकते रहे श्रद्धालु...
यात्रा के दौरान भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर डांस किया मानों पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया हो। अलग-अलग भजनों पर महिलाओं के साथ पुरूष ने भी जमकर डांस किया। सभी भजनों के साथ जयकारे लगाते रहे।

जगह-जगह हुआ भंडारे का आयोजन...
यात्रा के दौरान टीम द्वारा श्रद्धालुओं को भोजन, चाय, नाश्ता आदि की व्यवस्था के लिए जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे की समस्त जिम्मेदारी श्रद्धालु रामअवतार मीणा को दिया गया था। रामावतार जी ने भंडारे की व्यवस्था के साथ-साथ समस्त कार्यों में अपनी प्रमुख भूमिका निभाई। ट्रस्ट की यात्रा के दौरान समस्त कार्यो में रामावतार जी की प्रमुख भूमिका रही जिसकी सभी ने सराहना की। 
वो बच्ची 1 साल की...
यात्रा के दौरान हमारे साथ 1 साल की बच्ची अनाया भी थी जो बिना रोये या किसी परेशानी के इतनी कम उम्र में महाकुंभ यात्रा -2025 की हिस्सा बनी। अनाया सबकी चहेती व उसके मुस्कान से मानो सारा वातावरण आनंदित होता रहा। यात्रा के दौरान दिनांक 15.02.2025 को अनाया का बर्थ डे था जिसे सभी श्रद्धालुओं ने भजनों पर थिरक सेलिब्रेट किया। टीम द्वारा दिनांक 16.02.2025 को अनाया के घर पर पहुंचकर केक काटकर उसका जन्मदिवस मनाया गया।

गौ माता की जान बचाई....
यात्रा के दौरान वृदावन धरती पर अचानक एक नाले में गौ माता गिर गई जिसे ट्रस्ट के कार्यकर्ता रोशन झा की नजर पड़ी वो अचानक चिल्ला पड़े देखते ही देखते ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी बस से नीचे आए और गौ माता को निकालने के लिए प्रयास करने लगे। इस दौरान एक कार्यकर्ता आलोक रंजन झा अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए गौ माता को निकालने के लिए नाले के अंदर उतर गए और काफी मशक्कत के बाद गौमाता को बाहर निकाला। इस दौरान रामावतार मीणा, सुमित चौधरी, दीनानाथ झा, आदर्श चौधरी एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। गौमाता की जान बचाने वाले टीम का सभी श्रद्धालुओं ने जोरदार स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*