तम्बाकू मुक्त ग्राम व ग्राम पंचायत बनाने हेतु आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन पंचायत समिति सभागार किशनगढ़ बास 18/02/2025 को
कार्यालय अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला, परिषद अलवर (खैरथल-तिजारा)
राज्य समन्वयक एसआरकेपीएस जयपुर द्वारा नशा मुक्त पीढी हेतु तम्बाकू मुक्त ग्राम व ग्राम पंचायत बनाने हेतु आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन के सबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है।
कार्यशाला का आयोजन दिनांक 18.02.2025 को पंचायत समिति किशनगढवास के सभागार कक्ष में 3.00 बजे अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद खैरथल तिजारा की अध्यक्षता में किया जाना है। अतः विकास अधिकारी पंचायत समिति समस्त व सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति समस्त कार्यशाला में भाग लेना सुनिश्चित करे।