जल जीवन मिशन(JJM) घोटाले में भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, PHED के 58 साल के इतिहास में पहली बार सबसे बड़ी कार्यवाही...
कोटपूतली - बहरोड़, जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा अलवर, दौसा के PHED के इंजीनियर्स को मिला नोटिस, जेजेएम घोटाले में एक साथ 150 से ज्यादा इंजीनियर्स को नोटिस।
जल जीवन मिशन घोटाले की जांच ED, CBI, ACB कर रही है, 2100 करोड़ के घोटाले का है मामला।
फर्म श्री श्याम ट्यूबवेल, गणपति ट्यूबवेल के फर्जी अनुभव प्रमाण से टैंडर लेकर 55 करोड के एडवांस पेमेंट का है पिछली सरकार का है मामला।
150 इंजीनियर्स जिनमें 15 एक्सईएन, 40 AEN, 50 JEN से भी अधिक को मिला नोटिस,संतुष्ट पूर्ण जवाब नहीं दिया तो मिलेगी चार्टशीट, विधानसभा सत्र से पहले PHED के इन अधिकारियों को कर सकती है सस्पेंड।
दो दिन पूर्व ही ठेकेदार पदमचंद जैन को सुप्रीम कोर्ट से मिली है जमानत, ED ने 136.41 करोड़ के घोटाले का लगाया था आरोप, जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने खड़ा किया सवाल, कहा- जिस मंत्री को लाभ पहुंचाने की बात कही गई, उसे ही इस मामले में नहीं बनाया गया आरोपी...