पुलिस थाना कोटकासिम पर सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र की मीटिंग का हुआ आयोजन
जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट (कोटकासिम) खैरथल -तिजारा राजस्थान।
दिनांक : 12 जनवरी 2025 को पुलिस थाना कोटकासिम पर सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र की मीटिंग का आयोजन किया गया।
इस मीटिंग का नेतृत्व थाना कोटकासिम थानाधिकारी नन्दलाल जांगिड़ द्वारा किया गया और इस मीटिंग के दौरान यातायात नियमों साइबर फ्रॉड व सर्दी के मौसम में हो रही चोरियों के संबंध में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर कोटकासिम से ग्रामीण महिलाएं एवं आस-पास के गावों से आये सभी पुरुष एवं थाना स्टॉप मौजूद रहे।