जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजित नवनियुक्त कार्मिकों को मिले नियुक्ति पत्र, विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया

BR24 NEWS (बढ़ता राजस्थान न्यूज)
0
जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजित
नवनियुक्त कार्मिकों को मिले नियुक्ति पत्र, विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया
जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट खैरथल तिजारा।

खैरथल-तिजारा, 12 जनवरी। माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य मेें रविवार को जयपुर में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लगभग 13500 नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इसी क्रम में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम में नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंप गए।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े जिला स्तरीय आयोजन में जिला कलेक्टर किशोर कुमार, पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी द्वारा जिले में कनिष्क लेखाकार(62), पुलिस कांस्टेबल(14), संस्कृत(3) तथा चिकित्सा विभाग(37) में चयनित 116 नवनियुक्त सरकारी कार्मिकों को नियुक्ति पत्र एवं उपहार किट देकर सम्मानित किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लगभग 13500 नवनियुक्त सरकारी कार्मिकों को नियुक्ति पत्र एंव उपहार किट देकर सम्मानित किया गया।नवकर्मिकों के पंजीकरण के लिए अलग से डेस्क स्थापित की गई तथा सभी कार्मिकों पंजीकरण के बाद उन्हें वेलकम किट दी गई। इस किट में मुख्यमंत्री का संदेश, लोकसेवक के कर्त्तव्य, दायित्व और अपेक्षाओं के वर्णन वाली पुस्तकें दी गईं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार 5 वर्षों में 4 लाख सरकारी नौकरी व 6 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार सहित कुल 10 लाख रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है। इसी दिशा में राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ ही, कौशल और उद्यमिता विकास के माध्यम से संकल्प की सिद्धि के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

लगभग 31 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास और लोकार्पण
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का शिलान्यास तथा 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण, जल संसाधन, ग्रामीण विकास, पीएचईडी, कृषि, शिक्षा, पर्यटन, पंचायतीराज तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्य शामिल हैं।

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, डिप्टी एसपी तिजारा शिवराज, सीएमएचओ अरविंद गेट, समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग विकास कुमार, सीडीपीओ बीना गुप्ता ,नगर परिषद के पार्षदगण सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*