हुसैनपुर बस स्टैंड वार्ड नम्बर तीन में भरा पानी आने जाने वाले राहगीरों को हो रही है भारी दिक्कत

1 minute read
0

हुसैनपुर, बस स्टैंड वार्ड नम्बर तीन में भरा पानी आने जाने वाले राहगीरों को हो रही है भारी दिक्कत @लक्ष्मण राम

हुसैनपुर बस स्टैंड पर पानी भरने से आने जाने वाले राहगीरों को बहुत भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा साथ सड़क हालत इतनी नाजुक है कभी भी हो सकता है हादसा विदित हो पहले भी इस मुख्य रास्ते की शिकायत सभी जनप्रतिनिधियों को प्रसासनिक अधिकारियों को बता चुके है लेकिन आज दिनांक तक कोई समाधान नही हो सका 

खैरथल से पेहल को जाने वाले रास्ते को बनवाने के लिए ग्रामीण लोग कई बार मुद्दा उठा चुके है, फिर भी शासान प्रशासन आंखे बंद किये हुआ है।


ताजा खबरों के लिए WhatsApp जॉइन करें


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*