बूंदी के हिंडोली थाने के पुलिस कर्मचारियों की शर्मनाक करतूत आई सामने।

0

बूंदी के हिंडोली थाना क्षेत्र में घटित हुई शर्मनाक घटना जिसमें एक चोरी के मामले में तहकीकात करने गई पुलिस, आरोपित व्यक्ति के ना मिलने पर, गैर कानूनी तरह से देर रात उसकी पत्नी और मां को ही पुलिस थाने ले आई। 

थाने लाई गई महिला का साफ आरोप है कि , पुलिस जांच के नाम पर उसे रात को ही खेतों में ले गई और उसके साथ कई पुलिस वालों ने बलात्कार किया। 


हमारे कार्यकर्ता कल से ही इस दलित महिला की ओर से शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश कर रहे है, लेकिन अभी तक ना तो शिकायत दर्ज की गई है और ना ही डॉक्टरी मुआयना करवाया गया है। अभी थोड़ी देर पहले बिना जांच के पीड़ित महिला की हॉस्पिटल से छुट्टी कर दी गई है। 


इस विषय में मेरी बूंदी जिला SP से भी फोन पर वार्ता हुई, लेकिन उन्होंने इस महिला के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए फोन काट दिया । जबकि हम मामले में निष्पक्ष जांच चाहते है। आखिर पुलिस को इस महिला का डाक्टरी मुआयना करवाने में दिक्कत क्या है ?

धर्मेन्द्र कुमार जाटव
आजाद समाज पार्टी,भीम आर्मी, सह प्रभारी


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*