विधानसभा गेट के बाहर अलवर नगर निगम रवेन्यू ऑफिसर ट्रैप

0

 
यूडी टैक्स का टेंडर ले चुकी कंपनी से कामकाज की फाइल आगे बढ़ाने के 3 लाख लिए अलवर नगर निगम के राजस्व अधिकारी युवराज मीणा को जयपुर में विधानसभा के गेट के बाहर से मंगलवार रात करीब सवा 8 बजे 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप कर लिया। 


रेवेन्यू ऑफिसर अपने साथ पैसे लेने के लिए प्राइवेट व्यक्ति लेकर पहुंचा था। उसे विधानसभा के गेट पर उतारा। जिसने रकम ली। लेकिन एसीबी ने घुमाव पर रेवेन्यू ऑफिसर को भी अरेस्ट कर लिया। यह रिश्वत अलवर में यूडी टैक्स का टैंडर ले चुकी कंपनी से उसके कामकाज को आगे बढ़ाने के एवज में मांगी थी। 


ACB के ASP अभिषेक पारीक ने बताया कि अक्टूबर नवंबर माह में ही अलवर में यूडी टैक्स वसूलने वाली कंपनी ने टेंडर लिया था। इस कंपनी से नगर निगम के आरओ युवराज मीणा ने रिश्वत मांगी। कंपनी के कामकाज की फाइल को आगे नहीं बढ़ा रहा था। इसके एवज में 3 लाख रुपए मांगे थे। 


कंपनी केप्रतिनिधि ने जयपुर में विधानसभा के गेट के पास 3 लाख रुपए दिए। युवराज मीणा अपनी कार से प्राइवेट आदमी को लेकर आया। जिसने गेट पर रिश्वित ली। लेकिन एसीबी ने वहीं घुमाव पर युवराज मीणा को भी अरेस्ट कर लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*