मदनलाल वर्मा: राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय सुहेटा में आज वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
प्रोग्राम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि सलामुद्दीन के द्वारा की गई विशिष्ठ अतिथि संस्था प्रधान सुमनलता शर्मा, एवं ओमप्रकाश टेलर रहे, मंच का संचालन सुमन यादव ने किया जिसमें कक्षा प्रथम से आठवीं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों का सम्मानित किया गया व बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम किया गया,
इस मौके पर ग्रामीण व भामाशाह उपस्थित रहे भामाशाह सुनीता यादव के द्वारा बच्चों को गरम कपड़े, जर्षि व टोपे उपहार स्वरूप भेंट किये , विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह, ठेकेदार मदनलाल वर्मा,भीरुराम हुसैनदीन व ग्रामवासी उपस्थित रहे।