मक्खन लाल अध्यापक निवासी बड़ी ने अपनी राजकीय सेवा पूर्ण करने पर जाटव समाज ने किया भव्य स्वागत

0

क्खन लाल अध्यापक निवासी बड़ी ने अपनी राजकीय सेवा पूर्ण करने पर जाटव समाज ने किया भव्य स्वागत

श्री मक्खनलाल अध्यापक निवासी बड़ी के द्वारा ईमानदारी, कुशलतापूर्वक राजकीय सेवा पूर्ण की श्रीमान राजकीय विद्यालय जीलोता से आज दिनांक को सेवानिवृत हुए है 

सायं 6:00 pm पर रेलवे फाटक व अंडर ब्रिज खैरथल के पास जाटव समाज के लोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया, सभी अच्छे स्वास्थ्य व उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की, 

स्वागत पश्चात अम्बेडकर सर्कल पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी स्टेच्यू पर माल्यार्पण किया व गणमान्य लोगों के द्वारा स्वागत किया इस मौके पर,

मजदूर विकास फाउंडेशन के संस्थापक ताराचन्द खोयड़ावालसुरेश कुमार, जाटव वेलफेयर सोसाइटी के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र रसगोन,पूर्व अध्यक्ष रामचन्द्र कॉमरेड श्री जाटव समाज संस्थान खैरथल, पूर्व चेयरमैन रोहिताश्व, राजेन्द्र कुमार मोहमदपुर, कृष्ण कुमार अध्यापक, ठाकुर दास अध्यापक, मनोज कुमार पार्षद, नेताजी मम्मन राम, दौलत नागर व आदि लोग उपस्थित रहे।







एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*