ग्राम पंचायत खरेटा के ग्राम सुहेटा का मुख्य मार्ग कई सालों से है खराब शासन प्रशासन है बेसुध
जनवरी 16, 2025
0
मदनलाल वर्मा,ग्राम पंचायत खरेटा के ग्राम सुहेटा में मेन रोड पांच गावों का रास्ता पिछले कई सालों से पड़ा है खराब ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा भी विधायक और प्रशासन को भी अवगत करा चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई और आम आदमी को पैदल चलने में भी बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है