उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच कुछ युवा स्टॉल लगाकर महाकुंभ को अंधविश्वास बताने लगे। वे बैनर और पोस्टर लगाकर अंधविश्वास का विरोध कर रहे थे। इसी दौरान कई नागा साधु और श्रद्धालु मौके पर पहुंचे और युवाओं के स्टॉल को तोड़ दिया और बैनर-पोस्टर को आग लगा दी। इस दौरान बवाल की स्थिति बनी गई।