बहरोड़। केन्द्रीय मंत्री अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने सोमवार दोपहर बाद क्षेत्र के गाँव रिवाली में पहूॅचकर शहीद नितिश कुमार को श्रद्धांजलि दी और परीजनों को ढांढस बंधाया। भूपेन्द्र यादव ने शहीद नितिश कुमार की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और कहा कि शहीद नितिश कुमार के बलिदान को सदा याद रखा जायेगा। उन्होंने परिवारजनों को ढांढस बंधाया और हरसम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, एडवोकेट बस्तीराम यादव, बलवान सिंह यादव, सभापति सीताराम यादव, डॉ नीलम यादव, देशराज खरेरा, प्रशांत यादव, रामनरेश यादव आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि 29 वर्षीय नीतीश कुमार 13 आरआर बटालियन में तैनात थे और जून 2018 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे। 5 जनवरी को बांदीपोरा में हुए एक दर्दनाक हादसे में सेना का ट्रक खाई में गिर गया, जिसमें चार जवान शहीद हो गए। इनमें नीतीश कुमार भी शामिल थे।
केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने शहीद नितिश कुमार को दी श्रद्धांजलि
जनवरी 14, 2025
0