तबादले के लिए डिजायर चलेगी, मनमर्जी नहीं

0

तबादलों में पारदर्शिता के लिए सीएम भजनलाल का बड़ा फैसला, जिन अधिकारी कर्मचारियों के विधायक की डिजायर पर होंगे ट्रांसफर पोस्टिंग, उसे दो साल उसी जगह रखेगी सरकार, प्रमोशन होने पर दूसरी जगह हो सकेगी पोस्टिंग, विवादित मामलों में लागू नहीं होंगे ये निर्देश। सीएम भजनलाल शर्मा ने सभी मंत्री विधायकों तक पहुंचाया साफ साफ संदेश, सोच समझकर ही करें अधिकारी कर्मचारियों की डिजायर, मुख्यमंत्री ने विधायकों को भी हालिया बैठकों में दिया था कड़ा संदेश, कई विधायक अपनी पसंद से पहले कराते हैं ट्रांसफर पोस्टिंग, पर थोड़े ही दिनों में उनका अधिकारी कर्मचारियों से हो जाता है मोहभंग, मंत्रियों पर उन्हें हटवाने के लिए बनाने लगते हैं दबाव, इसलिए सरकार तबादलों में बरतना चाहती पूरी तरह से पारदर्शिता, तबादलों को लेकर विपक्ष को सरकार नहीं देना चाहती कोई मौका, आमतौर पर हर सरकार पर विपक्ष लगाता रहता है आरोप, तबादला इंडस्ट्री पनपने के लगते रहते हैं आरोप, भजनलाल सरकार की सिर्फ यही मंशा ट्रांसफर पोस्टिंग में हो पूरी ट्रांसपेरेंसी, सीएम भजनलाल के इस कदम को माना जा रहा मास्टर स्ट्रोक, ट्रांसफर पॉलिसी की दिशा में सरकार का ये है महत्वपूर्ण कदम, 10 जनवरी तक निकलने वाली तबादला सूचियों में सीएम के फैसले की दिखेगी झलक...

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*