पवित्र मनन दीप का प्रयागराज महाकुंभ में 27 जनवरी से लगेगा ध्यान साधना शिविर
प्रयागराज महाकुंभ जाने और साधना करने से कई प्रकार के दुखों से मिलती है मुक्ति-गुरुदेव भास्कर भारद्वाज
जयबीर सिंह ब्यूरो चीफ खैरथल -तिजारा राजस्थान।
कोटकासिम पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा आयोजित बैठक में गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने बताया प्रयागराज महाकुंभ में ध्यान साधना शिविर का आयोजन 27 जनवरी से किया जाएगा। गौरतलब है गुरुदेव भास्कर भारद्वाज के सानिध्य में सत्संग द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की साधनाएं और ध्यान साधना सिविरो का आयोजन किया जाता है। यह पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम का 42 वा ध्यान साधना शिविर होगा। संस्था के संस्थापक गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने बताया महाकुंभ जाने का बहुत अधिक पुण्य प्राप्त होता है और ऐसी जगह ध्यान साधना करने से जीवन से दुखों से मुक्ति मिलती है और प्रभु का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है!उन्होंने कहा ऐसे दुर्लभ महाकुंभ में परमात्मा की असीम दया से ही जाया जाता है।